राकेश बिश्नोई एक परिचय
राकेश बिश्नोई |
मैं आपने जीवन खुश हू क्योंकि ये मुझे मेरी मंजिल की और लेके जा रहा है, घुमकड़ी ही मेरा सबसे बड़ा सपना है और जब तक जीवन है घुमकड़ी चलेगी
सबसे पहले परिचय, मैं आपको मेरे बारे में बताना चाहता हूँ मेरा जन्म
पंजाब के अबोहर के पास एक छोटे से गांव दिवांनखेडा में हुआ है मेरा नाम
राकेश बिश्नोई है और मैं खुद को एक देशप्रेमी हिन्दू मानता हूँ, मैं आर्मी में जाना
चाहता था पर उस समय मुझे आर्मी के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण
मुझे बिज़नेस में आना पड़ा।
मैं अभी राजस्थान के बीकानेर जिले के छोटे से गॉव खाजूवाला का निवासी हूँ और दाल रोटी के लिए दिल्ली में रहता हूँ ।
मेरा पिताजी एक किसान थे जो अब रीटायर हो गए है वैसे कभी कभी खेत भी चले
जाते है मेरी माँ हाउसवाइफ है हम 3 भाई है मैं उनमे मंजला हूँ।
बचपन से ही पढ़ाई में दिल नहीं लगता था फिर भी सबकी तरह घरवालो की पिटाई खा
के थोड़ी बहुत पढ़ाई की है अभी फ़िलहाल MBA Marketing में कंपलीट कर ली है, हम तीनो भाई मिलके पिछले 10 साल से बिजनेस कर रहे है बिज़नेस की शुरुआत बहुत ज्यादा मुश्किल से हुई, कुछ साल बहुत मुश्किल से कटे
है फिर भी हार नहीं मानी और लगे रहे, बस फिर क्या था जैसा हमेशा होता है
की, "हार नहीं मानने वाले हमेसा मुस्किलो से पार पा लेते है' और मैं आज
आपसे बात करने लायक बन गया हूँ ।
किसी दोस्त ने सच ही कहा कहा है घुमकडी किस्मत से नहीं मिलती इसके लिए
किस्मत बनानी पड़ती है और मेरा तो सबसे बड़ा सपना ही घूमना है परिवार के साथ
दोस्तों के साथ और जब कोई ना मिले तो अकेले। ......
जब तक मैं 10 क्लास पास किया था तब तक कभी अपने गांव से बहार पैर न रखा था शायद इसी लिए घूमने का भूत सवार हो गया और उस काम की तलाश करने लगा जिससे
मेरे घूमने का सपना पूरा हो सके फिर हम भाइयो ने मिलके आपने काम चालू किया
और आज घूमने का पूरा समय है।
मैं अपनी जिंदगी से बहुत खुश हूँ क्युकी मैं आज जो कर रहा हूँ , उससे मेरे सारे सपने पुरे हो रहे है, मेरा परिवार बहुत ही खुशहाल है मेरे परिवार में मेरे
अलावा एक छोटा भाई गौतम , एक बडे भाई गोविन्द , भाभी जी, एक भतीजा है आरव, बड़ा ही नटखट
चुलबुल है वो और उसे भी मेरी तरह घूमना बहुत ही ज्यादा पसंद है सब बोलते है
मुझे पे गया है, इनके अलावा मां और पापा है मेरे एक चाचा और चाची भी है
उनके 1 लड़का और 1 लड़की है मेरे दोनों भाई बहन भी बहुत अच्छे स्वभाव के है।
मेरे बारे में और ज्यादा में आपको समय समय पे बताता रहूँग।
No comments:
Post a Comment